सीतामढ़ी, मई 30 -- चोरौत। एनएच-527 सी के झटियाही-चोरौत पथ के मध्य स्थित बसोतरा मोड़ के पास बुधवार की देर शाम को करीब पिड़ौखर गांव से राजनगर मधुबनी जा रही बारात की स्कॉर्पियो पलटकर गड्ढ़े में गिर गई। जिससे उसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सभी लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी में भर्ती लोगों की पहचान मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के पिड़ौखर गांव के रामसेवक दास (36) लालाबाबू गिरी (46) रामसेवक पासवान (38) विश्वनाथ दास (34) के रूप में की गयी है। सीएचसी चिकित्सक उमेश शर्मा ने बताया कि घायल सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...