नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Pithori Amavsya 2025 : हर माह में एक बार अमावस्या तिथि पड़ती है। हिंदू धर्म में अमावस्या का बहुत अधिक महत्व होता है। इस समय भाद्रपद महीना चल रहा है। भाद्रपद माह में पड़ने वाली अमावस्या को पिठोरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस साल पिठोरी अमावस्या 22 अगस्त को है। हालांकि अमावस्या का मान 23 अगस्त को भी रहेगा। पिठोरी अमावस्या को ही कुशोत्पाटिनी अमावस्या भी कहा जाता है। व्रत कब रखना उचित होगा- पिठोरी अमावस्या का व्रत आज यानी 22 अगस्त को ही किया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के दिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत भी रखती हैं। दृग पंचांग के अनुसार, भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि अगस्त 22, 2025 को सुबह 11:55 ए एम पर प्रारम्भ होगी, जिसका समापन अगस्त 23, 2025 को 11:35 ए एम पर होगा। अमावस्या ...