बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुरी के जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद परिजन ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर हंगामा किया। शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। एसपी सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो भीड़ ने जाम खोल दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रेमपुरी निवासी 22 वर्षीय अमर पुत्र बाबू के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दो युवक अमर को घर से बुलाकर ले गए। आरोप है कि उन्होंने चार अन्य साथियों को बुलाकर जंगल में अमर के साथ मारपीट की। इससे वह बेहोश हो गया। आरोपी उसे मृत समझकर ईख के खेत में फेंककर भाग गए। शनिवार दोपहर गांव के एक व्यक्ति ने खेत में अमर के पड़े होने की सूचना दी। इस पर परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर प...