बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप हिलसा थाना क्षेत्र के कपसियावां गांव की घटना फोटो : हिलसा मौत-हिलसा के कपसियावां गांव में घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कपसियावां गांव में पिटाई से जख्मी महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी। मृतका प्रमोद पंडित की 20 वर्षीया पुत्री निभा कुमारी है। परिजन दहेज के लिए पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। उसकी शादी डेढ़ साल पहले मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी गांव निवासी देवराज पंडित के साथ हुई थी। पिता ने बताया कि शादी के कुछ समय तक उसका गृहस्थ जीवन खुशी से कटा। एक पुत्री का भी जन्म हुआ। इसके बाद ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। कई बार मारपीट की गयी। 20 अगस्त को सूचना मिली कि ससुरालवालों ने उसे बे...