वाराणसी, जून 3 -- रामनगर (वाराणसी), संवाददाता। पिटाई से घायल युवक की मौत पर आक्रोशित गोलाघाट के लोगों ने सोमवार सुबह आरोपियों के घर पर धावा बोल दिया। भीड़ ने मकान में मौजूद लोगों और सामान पर अपना गुस्सा उतारा। इसमें एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद लोगों ने चौक चौराहे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे डीसीपी काशी ने मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज और एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया। इसके बाद लोगों का रोष शांत हुआ। बीते 11 मई की रात गोलाघाट निवासी मुकेश चौहान दवा लेने जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में नंदलाल यादव ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर लाठी-डंडे से मुकेश को खूब पीटा और अधमरा छोड़कर फरार हो गए। मुकेश के परिजनों ने पहले उसे एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सोमवार...