सीतापुर, जनवरी 13 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव के जहांगीराबाद में पिटाई से घायल युवक की दो दिन बाद इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। जहांगीराबाद निवासी रमाकांत ने बीते रविवार को भाई रमाशंकर (32) की रंजिश गांव के ही सिद्धकुमार ने अपने बेटे कुंवरजीत व भंवरजीत के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी थी। बीच बचाव में रमाशंकर को भी चोटें आई थीं। रमाशंकर को खैराबाद स्थित बीसीएम अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने रमाशंकर की हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया था। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार देर शाम रमाशंकर ने दम तोड़ दिया। हरगांव थाना के अपराध निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना थाने में नहीं दी गई थी। मंगलवार को तहरीर मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्...