पीलीभीत, जनवरी 25 -- पीलीभीत, संवाददाता। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की पिटाई कर दी गई, जिससे उसका गर्भपात हो गया। जान से मारने की नीयत से विवाहिता का गला भी दबा दिया। सुनगढ़ी पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सुनगढ़ी के मोहल्ला इनायतगंज निवासी प्रियांशी जैसवार ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि उसकी शादी दो अप्रैल 2025 को अविनाश पटेल पुत्र रामबाबू पटेल निवासी ग्राम अधलखिया थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से उसके साथ दहेज में बाइक और पांच लाख रुपये की मांग की जाती थी। उसका पति अविनाश, ससुर रामबाबू, सास मायादेवी, जेठ विकास, ननिया ससुर जसवीर सिंह उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि एक साल पूर्व उसके पति ने उसके पिता से एक लाख रुपये उधार लिए। उसके...