सीतापुर, जनवरी 20 -- रामपुर कला, संवाददाता। रामपुर कला इलाके में पिटाई से आहत युवक ने घर आकर फांसीर लगा ली। यह आरोप लगा मृतक के पिता ने गांव के ही एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। रामपुर कला के मवैव्या निवासी कुसमा देवी के मुताबिक रविवार शाम को गांव के ही सतीश ने साइकिल के विवाद में बेटे रामकेश की पिटाई कर दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। पिटाई के आहत रामकेश ने घर आकर पंखे के कुंडे से अंगौछे के सहारे फंदे से लटककर फांसी लगा ली। थाना प्रभारी के मुताबिक तहरीर के आधार पर आरोपी सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...