हरदोई, दिसम्बर 21 -- टड़ियावां। गोपामऊ के मोहल्ला आचार्जन की दलित महिला रीतू ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट लिखाई है। उसने कहा कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री प्रियंका एक निजी कॉलेज में कक्षा 10 वीं की छात्रा है। आरोप है कि उसकी पुत्री प्रियंका 15 दिसंबर को पेपर देकर कोचिंग के लिए जा रही थी, कि उसी बीच मोहल्ले का अमन उसके पास से ओवर स्पीड में बाइक लेकर निकला। आरोप लगाया कि छात्रा प्रियंका ने उससे धीमी गति से चलने को कहा तो उसे जाति सूचक गालियां देते हुए पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...