हरदोई, दिसम्बर 31 -- हरपालपुर। संदिग्ध हालात में एक टेंट कारोबारी ने घर के बाहर पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगरा चौधरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार फर्रुखाबाद में टेंट हाउस की दुकान चलाता था। तीन दिन पहले अपने गांव आया था। मंगलवार की देर रात घर के बाहर पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतक की पत्नी की करीब 15 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी। उसका एक बेटा शिवम है। मृतक के पुत्र शिवम ने बताया 26 दिसंबर को फर्रुखाबाद में कुछ लोगों ने उनके पिता के साथ मारपीट की थी। तब से वह सदमे में थे। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...