मोतिहारी, जून 14 -- मोतिहारी। नगर थाना की महिला दारोगा प्रियंका कुमारी को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही निजी वाहन चालक अमन कुमार पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके आधार पर नगर थाना के थानाध्यक्ष राजीव रंजन के बयान पर निजी चालक अमन कुमार पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जाता है कि शहर के कुंवारी देवी चौक के समीप वाहन जांच के दौरान महिला दारोगा के द्वारा युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें महिला दारोगा एक युवक की पिटाई करते दिख रही है। महिला दारोगा के द्वारा पिटाई करने के बाद पुलिस वाहन के निजी चालक ने भी युवक की पिटाई की। इसके बाद उसे घसीटते हुए सड़क के दूसरे तरफ ले गया, जो वीडियो में दिख रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने उक्त कार्रवाई की है। महिला दारोगा से दुर्व्यवहार करने के मामल...