जौनपुर, जनवरी 20 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कान्हबंशीपुर गांव में एक युवक को गांव के चार पांच लोगों ने पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद जाते जाते सभी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद और दो से तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी आनंद कुमार दुबे पुत्र पन्नालाल दुबे ने पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि रविवार की शाम करीब पांच बजे गांव के ही राज पुत्र होरीलाल अपने दो-तीन अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे।आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी हैं। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल मुवायना कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज ...