नई दिल्ली, जून 1 -- सीबीआई ने भारतीय राजस्व सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी को उसके एक सहयोगी के साथ 25 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने एक पिज्जा चेन मालिक से आयकर नोटिस की सेटिंग के लिए 45 लाख रुपए घूस मांगा था। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दिल्ली स्थित करदाता सेवा निदेशालय में तैनात एडिशनल डायरेक्टर अमित कुमार सिंघल ने ला पिनोज पिज्जा के मालिक सनम कपूर को जारी आयकर नोटिस का निपटान करने के लिए कथित तौर पर कुल 45 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। 25 लाख रुपए की पहली किस्त शनिवार को पंजाब के मोहाली स्थित सिंघल के आवास पर पहुंचाई गई। वहां हर्ष कोटक नामक एक आदमी ने अधिकारी की ओर से रकम हासिल की। सनम कपूर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई की एक टीम ने छापा मारकर हर्ष कोटक को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की एक दूसरी ट...