नई दिल्ली, जनवरी 21 -- काफी सारे घरों में ओवन या फिर एयर फ्रायर नहीं होता। सारे कुकिंग से जुड़े काम वो गैस पर ही करते हैं। लेकिन जब किसी फूड जैसे पिज्जा या फिर मोमोज या समोसा को कभी दोबारा से गर्म करने की जरूरत पड़ती है तो ओवन याद आता है। ज्यादातर लोग ओवन का इस्तेमाल रीहीट के लिए करते हैं। लेकिन आप चाहे तो बगैर ओवन या एयर फ्रायर के गैस पर ही आसानी से किसी भी फूड को दोबारा से गर्म करते सकते हैं और उसके स्वाद और टेक्सचर में कोई फर्क देखने को नहीं मिलेगा।पिज्जा की स्लाइस कैसे गर्म होगी पिज्जा के दो स्लाइस बच गए और आप उसे अगले दिन खाना चाहते हैं। लेकिन इसे तवे पर गर्म करने से नीचे से जल जाता है और चीज भी पूरी तरह से मेल्ट नहीं होती। तो चीज को गैस पर गर्म करने का बहुत ही आसान तरीका जान लें। गैस पर तवे को रखें और गर्म करें। इस पिज्जा की स्लाइस ...