मऊ, दिसम्बर 27 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत अमिला क्षेत्र के चिरैयाडाड़ स्थित बाबा थानीदास के मैदान में शनिवार को अपना दल कमेरावादी पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक में सिराथू की विधायक और अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.पल्लवी पटेल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्हें पिछड़ों व दलितों की विरोधी बताया। कहा कि जिन पिछड़े और दलितों की बदौलत भारतीय जनता पार्टी दो बार सत्ता में वह उन्हीं की उपेक्षा कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपना दल कमेरावादी के सिद्धांतों और नीतियों से अवगत कराया। विधायक पल्लवी पटेल ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े...