लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पिछड़ा वर्ग आयोग की सोमवार को हुई बैठक में प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्गों के सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन के गहन अध्ययन व शोध कार्य के लिए पिछड़ा वर्ग शोध संस्थान की स्थापना का फैसला लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की। इसके अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर स्थापित करने और पिछड़ा वर्ग आयोग भवन बनाने का भी फैसला हुआ। बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, सदस्य सूर्य प्रकाश पाल और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...