नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- टोयोटा के पोर्टफोलियो की सबसे कम बिकने वाली कार का नाम लैंड क्रूजर 300 है। पिछले 6 महीने के दौरान इस कार की सिर्फ 116 यूनिट बिकी हैं। इसमें से 3 महीने तो इसका खाता तक नहीं खुला। ऐसे में कंपनी ने इस की सेल्स में तगड़ा इजाफा करने के लिए दमदार ईयरएंड डिस्काउंट का एलान कर दिया है। दरअसल, इस कार पर 13.67 लाख रुपए का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। ये कंपनी की बेहद लग्जरी कार है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमतें 2.16 करोड़ से 2.25 करोड़ रुपए तक है। चलिए इसके डिस्काउंट पर एक नजर डालते हैं। टोयोटा LC 300 पर दिसंबर 2025 में भारत का सबसे ज्यादा OEM-सपोर्टेड डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इस पर 517,286 रुपए की 5 साल की वारंटी, 50,000 रुपए तक का एक्सचेंज/स्क्रैपेज, 750,000 TFS सबवेंशन और 50,000 रुपए तक के रेफरल मिल रहे हैं। इस तरह इस कार ...