कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार, एक संवाददाता। जिले में चार नदी के जलस्तर पिछले 48 घंटे से स्थित है। जबकि महानंदा नदी का जलस्तर नदी के अपस्ट्रीम में घट रहा है लेकिन डाउनस्ट्रीम में स्थिर हो गया है। अभियंता की माने तो गंगा नदी का जलस्तर नदी के अप स्ट्रीम में बढ़ रहा है। अभियंताओं के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर इलाहाबाद, वाराणसी, बक्सर, हाधीदह, मुंगेर और भागलपुर में नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है । वहीं गंगा नदी का जलस्तर पटना के गांधी घाट में स्थिर है ।यही कारण है कि कटिहार में गंगा नदी का जलस्तर स्थिर हो गया। जिसके कारण कोसी, बरंडी, कारी कोसी और महानंदा नदी का पानी भी स्थिर हो गया है । इधर गंगा नदी के जलस्तर नेचुरल सरफेस लेवल से धुरियाही पंचायत के समीप नीचे रहने के कारण कटाव हो रहा है । करीब 2 से 3 किलोमीटर की लंबाई में रुक- रुक कर कटाव ...