सिमडेगा, जुलाई 15 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में रविवार की रात से ही लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में 68.7 एमएम बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं मिट्टी के बने घर गिर रहे हैं। बारिश के कारण कच्ची सड़कों का हाल बुरा है। अधिकतर कच्ची सड़कें किचड़ में तब्दील हो गया है। इससे लोगों को चलने में परेशानी हो रही है। वहीं कई गांवों का तो संपर्क कट गया है। इधर नदी में पानी उफान मारने से पुल विहिन गांव टापू बन गए हैं। इससे यहां रहने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। हालांकि जिले में 15 जून से ही लगातार बारिश हो रही है। 15 जून से अब तक एक दिन भी ऐसा दिन नहीं गुजरा है जिस दिन बारिश न हुई हो। बताया गया कि जुलाई माह में 403.3 एमएम बारिश होने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के अनुरुप 14 जुलाई ...