नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- इंग्लैंड ने शनिवार (27 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार जीत दर्ज की। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को मैच के दूसरे दिन ही 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के लिए ये जीत काफी यादगार है क्योंकि टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 15 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत के साथ कप्तान बेन स्टोक्स ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। वे अब विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। पिछले 15 सालों में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ तीन कप्तानों ने शिकस्त दी है। इसमें विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे और बेन स्टोक्स के नाम शामिल हैं। विराट कोहली की कप्तानी में साल 2018 में भारत ने ऑस्ट...