लखनऊ, अगस्त 29 -- यूपी में साल 2024-25 के दौरान 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए। इनमें से 1,20,455 करोड़ रुपये के प्रस्ताव निजी क्षेत्र से थे। उत्तर प्रदेश का आर्थिक परिवर्तन तेज़ी से हो रहा है और विनिर्माण, कृषि, उद्योग, पर्यटन और प्रमुख बुनियादी ढाँचे में विस्तार तथा निवेश प्रवाह क्षेत्रीय विकास को आकार दे रहा है। एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह तथ्य आए हैं। एमएसएमई ईपीसी के अध्यक्ष डॉ. डी. एस. रावत ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 और 2024-25 के बीच, राज्य ने 6,14,049 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आकर्षित की हैं। उन्होंने बताया कि ये आँकड़े सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) से लिए गए हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा फिनटेक, एआई, एडटेक और डीप-टेक स्टार्टअप्स के लिए प्रमुख केंद्रों ...