महोबा, नवम्बर 6 -- महोबा,संवाददाता। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की गई। अधिकारियों को पिछले वर्षो में अधूरे आवासों के पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि आवास योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बुधवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 में सेल्फ सर्वे 20978, असिस्टेड सर्वे 16941 कुल प्राप्त सर्वे 37819 की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि पिछले वर्ष के अधूरे आवासों को समय पर पूरा किया जाए। समय-समय पर अधिकारी सर्वे करें। इस मौके पर सीडीओ बलराम कुमार, जिला विकास अधिकारी पंकज यादव, परियोजना निदेशक विपिन कुमार, डीपीआरओ चंद्रकिशोर वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद ...