नई दिल्ली, अगस्त 18 -- किआ इंडिया ने जुलाई 2025 की अपनी बिक्री रिपोर्ट शेयर कर दी है। इसके मुताबिक जुलाई 2025 में कंपनी ने अपनी लक्जरी एमपीवी किआ कार्निवल की 62 यूनिट्स बेचकर शानदार प्रदर्शन किया है। जून 2025 में इसकी सिर्फ 47 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं जुलाई में यह आंकड़ा बढ़कर 62 हो गया। यानी कार्निवल की बिक्री में 31.91% की ग्रोथ देखने को मिली है।किआ कार्निवल लंबे समय से प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाए हुए है और यह उन ग्राहकों की पसंद है, जो स्टाइल, स्पेस और कम्फर्ट को एक साथ चाहते हैं। आइए इसकी पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.7.59 लाख की फ्रोंक्स पर आया गजब का डिस्काउंट, इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग दिए फरवरी 2025 में किआ कार्निवल की बिक्री 239 यूनिट्स रही थी, जो मार्च में मामूली गिरकर 230 पर आ...