नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत वर्ष 2030 से पहले 500 गीगावाट गैर परंपरागत ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य हासिल कर लेगा। देश में इस वक्त गैर परंपरागत ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 262.74 गीगावाट है। यह देश की कुल स्थापित बिजली क्षमता 509 गीगावाट का 51.5 फीसदी है। ऐसे में परमाणु ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए शांति विधेयक के पारित होने से लक्ष्य को हासिल करने की रफ्तार में और तेजी आएगी। सौर क्षमता लगभग चालीस गुना बढ़ गई है। सरकार ने शांति विधेयक के जरिए परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को निजी भागीदारी के लिए खोलने के साथ जवाबदेही और परमाणु कार्यक्रमों को अधिक सुरक्षित बनाने की कोशिश की है। इस कानून से 2047 तक निजी घरेलू और विदेशी निवेशकों से परमाणु परियोजनाओं में सौ बिलियन डॉलर से अधिक नया पूंजी निवेश आएगा। इससे परमाणु ऊर्जा उत्पादन मे...