मोतिहारी, सितम्बर 6 -- तेतरिया, निसं। प्रखंड के कोठियां पंचायत के सिरौली बाजार पर शुक्रवार को जगदेव विचार मंच के तत्वावधान में शहीद जगदेव प्रसाद का 51 वां शहादत दिवस मनाया गया। उनके तैलचित्र पर पूष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवजी पासवान ने किया। शहादत दिवस समारोह को पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा के पुत्र राजद के पीपरा विस क्षेत्र के नेता नागार्जुन कुशवाहा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा हमेशा शोषित, पिड़ीतों, पिछड़ों के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहे। बाबा यादव ने कहा कि जगदेव बाबू एक व्यक्ति नहीं विचार थे। वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि जगदेव बाबू के सपना को साकार करने के लिए उनके विचार पर चलना चाहिए। मौके पर मुकेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया भीखरी प्रसाद, संतोष कुमार...