दुमका, सितम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना जिला दुमका के बैनर तले केंद्रीय अध्यक्ष असीम कुमार मंडल के नेतृत्व में बिहार लेलिन कहे जाने वाले शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर उपस्थित मोर्चा के सभी सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम में दस का शासन नब्बे पर, नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, धन-धरती और राजपाट में, नब्बे भाग हमारा है जैसे नारेबाजी की गई। केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मोर्चा की ओर अपनी मांगों को लेकर आगे भी जोरदार आंदोलन करने की सहमति बनी। जिसमें दुमका जिला में पिछड़ों का आरक्षण पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुशंसा के आलोक में शून्य से बढ़कर 36% करने, अभिलंब जातिगत जनगणन...