गाजीपुर, जनवरी 21 -- मरदह। स्थानीय ब्लॉक के बिहरा गांव में मंगलवार की देर शाम पूर्व प्रधान आफताब अहमद के आवास पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी की उपस्थिति में जन चौपाल का आयोजन किया गया। सत्येंद्र बारी ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण का भरोसा दिया। मौके पर ही कुछ समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की गई। उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को जानकारी दी और पात्र लोगों को लाभान्वित करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त सत्येंद्र बारी ने बिरनो थाना परिसर में जाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं पर थानाध्यक्ष से भी वार्ता की। इस अवसर पर गुड्डू बारी, फौजी अहमद, परवेज खान, आशीष रावत, शाहनवाज खान, तसौउर अली, दिलशाद खान और पंकज रावत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...