गिरडीह, अगस्त 21 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का जिला सम्मेलन बुधवार को प्रतापपुर डुमरी में संपन्न हुआ। सम्मेलन में जिलेभर से दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक रोहित कुमार शर्मा व संचालन प्रो सुरेन्द्र कुशवाहा ने किया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा, विशिष्ठ अतिथि हज़ारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता एवं गोमिया के पूर्व विधायक लम्बोदर महतो उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रो जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय लालचंद महतो और स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद महतो ने अपने जीवनकाल में पिछड़ों को नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण...