नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से सुनील गावस्कर नाखुश हैं। इस टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा और मैच ढाई दिन में ही खत्म हो गया। महान क्रिकेटर ने कोलकाता टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी के धराशायी होने की वजह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में न खेलने को बताया है। सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'हमारे बहुत सारे खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलते। अगर आप डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं तो आपको ऐसी पिचों पर खेलने को मिलेगा। चूंकि डोमेस्टिक लेवल पर भी टीमों का जोर पॉइंट हासिल करने पर होता है ताकि वे रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर जाएं, इसका मतलब है कि वहां ऐसी पिचें होंगी जहां गेंद थोड़ा बहुत टर्न करेगी। लेकिन हमरे खि...