गढ़वा, जनवरी 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। तीन राज्यों यूपी बिहार और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सूबे के अंतिम छोर पर सूबे का गढ़वा अवस्थित है। अंतरराज्यीय सीमा से सटे होने के कारण स्वभाविक तौर पर वाहनों का दबाव होता है। एनएच 39 गढ़वा- मुरीसेमर सड़क यूपी को जोड़ता है। वही एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर सड़क छत्तीसगढ़ को जोड़ता है। उक्त दोनों सड़कें शहर से होकर गुजरी हैं। हाल ही में बाईपास शुरू होने के कारण बड़े वाहनों का दबाव शहर पर जरूर कम हुआ है लेकिन यात्री बसें और छोटी वाहनों का दबाव अभी भी है। अमूमन दूसरे राज्यों से आनेवाले छोटे वाहन और यात्री बसें शहर से होकर ही गुजरती हैं। शहरी क्षेत्र में वाहनों के स्टैंड का ना तो अब तक निर्माण किया गया और न ही पीक ड्रॉप प्वाइंट सुनिश्चित किया गया। छोटे वाहनों के लिए स्टैंड की सुविधा नहीं होने के कारण बाहर से आने वाल...