बांका, जनवरी 4 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर कजरैली पथ पर गंगापुर गढैल गांव के समीप शनिवार की रात में पिक अप वैन के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बल्लिकित्ता गांव के मनोज शर्मा के पुत्र गोपाल शर्मा का इलाज कराने गांव के ही बचनेश्वर प्रसाद के पुत्र सोनू सिन्हा बाइक से शनिवार को भागलपुर गए थे। वहां से देर रात लौटने के क्रम में गंगापुर गढैल गांव के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही पिक अप वैन ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉ पंकज कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...