बांका, जून 19 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर बांका पथ पर धर्मपुर गांव के समीप बुधवार को एक पिक अप वैन ने बाइक सवार दारोगा एवं चौकीदार को धक्का मार दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमरपुर थाना में पदस्थापित दारोगा डुमरामा के चौकीदार गुड्डू दास के साथ केस की चार्जशीट जमा करने बांका जा रहे थे। धर्मपुर गांव के समीप पहुंचते ही पीछे से तेज गति से आ रही पिक अप वैन ने अनियंत्रित होकर उन्हें धक्का मार दिया जिसमें दोनों बाइक से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि पिक अप वैन का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायल दारोगा ने घटना की सूचना अपने सहयोगियों को दी। सूचना मिलते ही दारोगा राजीव रंजन पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। जहां डॉ पंकज कुम...