जौनपुर, अक्टूबर 8 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौराहे पर भीड़भाड़ के बीच और पिकेट के सामने एक 60 वर्षीय महिला से उचक्के ने धोखे से उसके कान का कनफूल लेकर चंपत हो गया। रसड़ा विशुनपुरवा निवासी खोवा सोनकर की पत्नी शारदा देवी पिकेट के बगल में बैठकर बेटी के घर वाराणसी के फूलपुर जाने के लिए गाड़ी का इंतज़ार कर रही थी। इसी दौरान उचक्के ने आकर झांसा देकर उनके दोनों कान का कनफूल निकलवा लिया और फरार हो गया। पीड़ित महिला जब तक कुछ समझकर शोर मचाती तब तक उचक्का फरार हो चुका था। महिला का शोर सुन काफी भीड़ जुट गई। घटना के समय पिकेट से पुलिस नदारद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...