लातेहार, अगस्त 28 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। रांची स्थित खेलगांव में झारखंड पिकल बॉल एसोसिएशन (जेपीए) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय चौथा पिकल बॉल स्टेट चैंपियनशिप का समापन हुआ। जिसमें झारखंड राज्य के विभिन्न हिस्सों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मिक्स डबल कैटेगरी में बालूमाथ की नेहा कुमारी और जमशेदपुर के सुमित ने रांची की प्रचेता और अखिल को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। राज्य स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में नेहा कुमारी के स्वर्ण पदक हासिल करने की इस उपलब्धि पर बालूमाथ सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जेएसएसपीएस (झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी) के सीईओ नवीन कुमार झा उपस्थित थे। उन्होंने विजेता नेहा सहित अन्य खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। नेहा कुमारी ...