बलिया, दिसम्बर 29 -- नवानगर (बलिया)। सड़क दुर्घटना में रविवार की रात करीब नौ बजे शिक्षक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया। नगरा थाना क्षेत्र के भिटकुना निवासी 45 वर्षीय राजेश यादव शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय एकइल नंबर तीन में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। वह सिकंदरपुर कस्बे में कल्पा मंदिर के पास किराये पर रहते थे। रविवार की देर शाम वह बस स्टेशन से अपने कमरे पर लौट रहे थे। अभी वह जलालीपुर चट्टी के पास पहुंचे थे, तभी मनियर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी लिहाजा शिक्षक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते...