देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर, प्रतिनिधि। नववर्ष के अवसर पर 1 जनवरी 2026 को देवघर अनुमंडल अंतर्गत बड़े एवं भीड़ वाले पिकनिक स्पॉट, भ्रमण स्थलों जैसे नंदन पहाड़, त्रिकुट पर्वत, तपोवन, पुनासी डैम एवं अन्य जगहों पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी देवघर रवि कुमार द्वारा 1 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 8 बजे से समाप्ति तक अनुमंडल क्षेत्र के 7 स्थानों पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी नंदन पहाड़ देवघर, दिघरिया पर्वत देवघर, पुनासी डैम देवघर, तपोवन मोहनपुर, त्रिकुट पहाड़ मोहनपुर, तुतरु पहाड़ी सारवां एवं बुढ़ई पहाड़ देवीपुर में प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एसडीओ सह एसडीएम न...