छपरा, दिसम्बर 31 -- छपरा में नए साल का धूमधाम से होगा स्वागत युवाओं ने की है खास तैयारी, मित्रों के साथ मनायेंगे जश्न छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सारण ने नए साल का स्वागत जोश, उल्लास और हर्षोल्लास के साथ किया। रात के ठीक 12 बजते ही शहर और ग्रामीण इलाकों में आतिशबाजी की गूंज सुनाई दी और आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठा। लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए गले मिले और मोबाइल-मैसेज तथा सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। ठंड और कोहरे के बावजूद जश्न की गर्माहट कम न हुई और लोग देर रात तक नए वर्ष की खुशियों में सराबोर रहे। युवा वर्ग जहां मनोरंजन और पिकनिक की तैयारी में जुटा रहा, वहीं बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना कर नए वर्ष की शुरुआत करने की योजना बनाते दिखाई दिए। बच्चों में खासा उत्साह है। कई परिवारों ने सुबह-सुबह प...