देवघर, जनवरी 1 -- पालोजोरी। नए साल 2026 के स्वागत के लिए लोगों में जहां उत्साह है वहीं क्षेत्र के लोगों खासकर युवाओं के बीच इसको लेकर तैयारियां की गई हैं। एक ओर जहां लोग नए साल की शुरुआत मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद करते हैं। इसके उपरांत लोग, खासकर युवा पीढ़ी पिकनिक स्पॉट में जश्न मना कर अच्छे दिन की शुरुआत करना चाहते हैं। नए साल सेलिब्रेट करने के लिए लोगों द्वारा अलग-अलग पिकनिक स्पॉट चुना गया है। पालोजोरी व सारठ प्रखंड अपनी अद्भुत व नैसर्गिक सुंदरता के लिए विख्यात है। क्षेत्र में प्रकृति का मनोहर व मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं। एक ओर जहां जिले की सबसे बड़ी नदी अजय के समीप बसा पथरड्डा व फुलजोरी पहाड़ी की रमणीय सुंदरता प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर खींचती है, तो दूसरी ओर सिकटिया बराज सैलानियों क...