कोडरमा, दिसम्बर 30 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नये साल के आगमन में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं। ऐसे में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेषकर युवाओं की टोलियाँ नववर्ष का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। नववर्ष से पूर्व ही लोग पिकनिक स्थलों की ओर रुख करने लगे हैं, जो यह सिलसिला नये साल के शुरुआती कई दिनों तक जारी रहता है। डोमचांच प्रखंड क्षेत्र में भी कई ऐसे प्राकृतिक स्थल हैं, जो पिकनिक स्पॉट के रूप में लोगों को आकर्षित करते हैं। पारहो पंचायत अंतर्गत माकोमारा पहाड़, परतांगो जंगल, फुटलहिया, कोरिया गड़हा, चंचाल आदि इलाके नववर्ष के दौरान लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग खासकर माकोमारा पहाड़ पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग कई बार उठी, लेकि...