बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- पिकनिक स्थलों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस की रहेगी तैनाती नववर्ष पर पर्यटक स्थलों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट डीएम एवं एसपी ने गिरिहिंडा पहाड़ तथा मटोखर दह का लिया जायजा जिलेवासियों ने नये साल का जश्न शांति पूर्ण माहौल में मनाने की अपील फोटो 30मनोज02 - शेखपुरा के गिरिहिंडा पहाड़ का मंगलवार को निरीक्षण करते डीएम शेखर आनंद एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी । शेखपुरा, निज संवाददाता। नववर्ष 2026 के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। भीड़ वाले पिकनिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। मंगलवार को डीएम शेखर आनंद एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने श्याम सरोवर पार्क तथा गिरहिंडा पहाड़ पर निरीक्षण किया। साथ...