बांका, दिसम्बर 26 -- बौंसी, निज संवाददाता। प्राकृतिक मनोरम वादियों के बीच अवस्थित मंदार पर्वत पूर्व बिहार में सैलानियों एवं पिकनिक प्रेमियों का पहला पसंदीदा स्पॉट है। साल के अंतिम माह दिसंबर के आरंभ होते ही सैलानी एवं पिकनिक प्रेमियों का तांता मंदार क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ने लगा है। गुरुवार को संख्या में पिकनिक प्रेमी एवं आम सैलानी मंदार पर्वत आए और अपने तरीके से छुट्टी का आनंद लिया। बांका भागलपुर मुंगेर के अलावे पड़ोसी राज्य गोड्डा, दुमका देवघर सहित अन्य जिलों से पिकनिक प्रेमी मंदार पहुंच रहे हैं और मंदार की मनोरम वादियों में साल के अंतिम महीनों की विदाई कर रहे हैं। मौसम पिकनिक प्रेमियों पर मेहरबान है इस साल ज्यादा ठंड नहीं पड़ने से लोग सपरिवार मंदार पहुंचकर पिकनिक का एवं सैर सपाटे का लुत्फ उठा रहे हैं। मंदार में रोपवे ...