जमशेदपुर, जनवरी 1 -- जमशेदपुर। नए साल के पहले दिन जुबली पार्क में उमड़ी पिकनिक मनाने वालों की भीड़ की वजह से स्टेट माइल रोड और पाइपलाइन रोड में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। पूरे शहर के साथ बंगाल और उड़ीसा से जुबली पार्क पिकनिक मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। इसके कारण हजारों वाहन बिष्टुपुर से साकची के बीच पहुंचे हुए हैं। इनमें से बहुत से वाहन सड़क किनारे भी लगे हैं। चूंकि जुबली पार्क का गेट 5 जनवरी तक बंद रखा गया है, इसलिए पार्क के भीतर से बनी सड़क से वाहनों का परिचालन फिलहाल बंद है। इसमें सिर्फ पैदल ही प्रवेश किया जा सकता है, और इसके कारण वाहनों को बाहर सड़क पर खड़ा किया जा रहा है। पार्किंग में काम जगह होने की वजह से वह भर चुका है और दोनों सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है। जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना...