चतरा, जनवरी 16 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव के समीप शुक्रवार को पिकअप वाहन पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्रतापपुर सीएससी पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में 15 यात्री सवार थे, उसमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। घायलों में पलामू जिला के ग्राम जमुना बेरिया के रहने वाले लगभग 30 वर्षीय सोनू भारती, 65 वर्षीय अरविंद भारती, दिलबहार मियां, 12 वर्षीय सहीम मियां, 35 वर्षीय मौसम मियां शामिल हैं। शेष कुछ लोगों को हल्की चोटे आयी है। घायलों ने बताया कि ये लोग एक पिकअप वाहन से डालटेनगंज से ...