बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- बिन्द थाना क्षेत्र के फोरलेन चौक के पास हुआ हादसा फोटो : बिन्द हादसा-बिन्द में फोरलेन चौक के पास रविवार को हादसे के बाद लोगों की भीड़। बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एसएच 78, बिहटा-सरमेरा मार्ग पर फोरलेन चौक के पास रविवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान यूपी के सीतापुर जिला स्थित सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के इमलिया बिगहा गांव निवासी नाजिम के रूप में की गयी है। उसके साथियों की मानें तो वह एक महीने से नूरसराय में रहकर फेरी पर कपड़ा बेचने का काम कर रहा था। रविवार की शाम पटना जिला के भदौर गांव से कपड़ा बेचकर वापस नूरसराय लौट रहा था। इसी दौरान रहुई की ओर से आ रहे वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इधर, घटना को अंजाम देकर चालक ...