देहरादून, दिसम्बर 22 -- सतपुली। रविवार रात साढ़े सात बजे के आसपास नगर गांव के पास एक पिकअप वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में मरगांव, पोस्ट बौंसाल, तहसील पौड़ी निवासी सरदार सिंह बिष्ट पुत्र वीर सिंह बिष्ट पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात रेस्क्यू कर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को संयुक्त चिकित्सालय सतपुली ले गए। जहां से उसे पीएम के लिए कोटद्वार भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि मृतक सामान छोड़कर अपने गांव वापिस जा रहा था कि अचानक वाहन के अनियंत्रित हो जाने से हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...