गढ़वा, सितम्बर 14 -- गढ़वा। मेराल थानांतर्गत सिरहे गांव के पास रविवार को मोटरसाइकिल-पिकअप के टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गढ़वा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी सूर्य देव राम का पुत्र अमित कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अमित अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांडी ड्यूटी पर गया हुआ था। वहां से वापस लौटने के क्रम में सिरहे गांव के पास पिकअप व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...