पूर्णिया, अगस्त 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिकअप गाड़ी में तहखाना बनाकर लाई जा रही विदेशी शराब जब्त की गई है। सदर थाना पुलिस ने जीरोमाइल के समीप पिकअप को जब्त किया है। हालांकि इस दौरान शराब से संबंधित एक भी व्यक्ति पुलिस के हाथ नहीं आया है। पुलिस जब्त शराब के बोतलों की गिनती कर रही है। जिससे शराब की वास्तविक मात्रा का पता नहीं चल पाया है। परन्तु बताया जा रहा है कि तहखाने में 20- 25 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में संलिप्ततों को चिन्हित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...