प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बंधवा पर तीन दिन पहले अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने में घायल एक श्रद्धालु की सोमवार सुबह एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ खरगापुर गांव से 13 जून की सुबह लगभग दो दर्जन ग्रामीण पिकअप से संगम स्नान करने आ रहे थे। बंधवा पर अचानक पिकअप पलट गया था। हादसे में 55 वर्षीय रामचरण प्रजापति समेत 18 श्रद्धालु घायल हो गए थे। सभी को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रामचरण की सोमवार सुबह मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेकर परिजन मध्य प्रदेश रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...