मोतिहारी, सितम्बर 14 -- तेतरिया। राजेपुर थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर से शनिवार को राजेपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब आने की सूचना मिलते ही सलेमपुर में पिकअप पर लोड शराब के साथ गाड़ी चालक को धर दबोचा। थानाध्यक्ष कुमार सौरव ने रविवार को बताया कि सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र से अंग्रेजी शराब पिकअप गाड़ी पर लोड हो कर सलेमपुर आ रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पिक अप को सलेमपुर में रोक कर जांच शुरु किया गया तो गाड़ी से 1435 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। गाड़ी के चालक मोतीपुर थाने के हरपुर जुनेदा गांव के कपिल देव राय के पुत्र रंजन कुमार राय को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गाड़ी चालक रंजन कुमार राय ने पुलिस को बताया कि मोतीपुर थाने के रसुलागंज गांव निवासी शराब तस्कर अजय र...