गया, जून 10 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड काहूदाग के समीप से सुरक्षाबलों की टीम ने एक पिकअप पर लदे 1755 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। इस मामले में संबंधित गाड़ी के चालक और सहचालक को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य झारखंड के बाजार से शराब की खेप को बाराचट्टी और मोहनपुर के इलाके में खपाने के लिए लाया जा रहा है। इसी आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान पिकअप पर 195 पेटी में रखे 1755 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया। गाड़ी को जब्त करने के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लाया गया। इस मामले में गाड़ी चला रहे पिकअप के चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के बघलती गांव निवासी विजेंद्र सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार और सहचालक बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहूदाग गांव के गोविंद पासवान के पुत्र ...